बीजिंग: चीन में बढ़ते कोरोना मामलों ने चीन ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को एक बार फिर से चिंता में डाल दिया है | चीन ने रविवार के दिन एक बार पुनः नए शहर में तालाबंदी की घोषणा कर दी है | समाचार है कि वायरस के मामले दोगुने होकर लगभग 3,400 हो गए हैं और सभी की चिंता बढ़ गई है | बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए अधिकारियों ने शंघाई में स्कूलों को बंद कर दिया है, शेन्ज़ेन के दक्षिणी व पूरे उत्तरपूर्वी शहरों में लगभग 18 प्रांतों में ओमिक्रॉन और डेल्टा वेरिएंट के मामले मिलाने से बंद कर दिया गया हैं। तकरीबन 90 लाख की आबादी वाले वालेचांगचुन शहर में लॉकडाउन लगा है |

चीन, जहां 2019 में पहली बार इस वायरस के बारे में पता चला था, ने कोविड को निंयत्रित करने के लिए सख्त नीति को बनाए रखा है, यहां तेजी से लॉकडाउन, यात्रा प्रतिबंध और सामूहिक परीक्षण जैसे उपायों को तेजी से लागू किया गया है जब भी कोविड़ क्लस्टर उभरे हैं। अभी ताजा निर्देशों के अनुसार बीजिंग में आने वालों को अब टेस्ट करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। शहर में आने के सात दिनों तक लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर जाने, सार्वजनिक स्थानों पर खाना खाने और सभाओं में शामिल होने पर प्रतिबंध का पालन करना होगा । शंघाई के सार्वजनिक स्थलों पर अतिथि क्षमता कम करने और आने वाले लोगों को 24 घंटों के भीतर निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट दिखाना अनिर्वाय किया गया है ।

उल्लेखनीय है कि अभी हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने COVID-19 के एक वेरिएंट के यूरोप के क्षेत्रों में फैलने के बारे में चेतावनी जारी की है | अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि यह नया वेरिएंट किस प्रकार का असर छोड़ेगा, लेकिन एक बार फिर यह महामारी का रूप ना ले इसके लिए हम सभी का सतर्क रहना आवश्यक है |

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version