श्री रेणुका जी: ददाहू बस अड्डे पर लंबे ठहराव वाली बसें नशेड़ियों का अड्डा बनती जा रही है। गौरतलब है कि इन दिनों भारी वर्षा के चलते अधिकतर मार्गों की हालत खराब है, वही अन्य मार्गों पर भी बसों को पर्याप्त सवारी नहीं मिल रही है ऐसे में कुछ निजी बसें अपने रूट पर ना जाकर दिन भर बस अड्डे में ही खड़ी रहती हैं जिसके चलते अन्य बस चालकों को अपनी बसें खड़ी करने में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
उल्लेखनीय है कि यह बस अड्डा बाजार के बीच होने के कारण रोजाना बाजार में कहीं ना कहीं जाम का कारण बना रहता है। प्रशासन द्वारा अनेकों बार अड्डा प्रभारी को यह निर्देश दिए गए की कोई भी बस लंबे समय तक बस अड्डे में ना खड़ी हो और लंबे ठहराव वाली बसें बस अड्डे से बाहर कहीं भी खुले स्थान पर पार्क की जाए और अपने निर्धारित समय से करीब 15 मिनट पहले बस अड्डे पर आए ताकि जाम जैसी स्थिति से निपटा जा सके |
बावजूद इसके अनेकों बसें जिसमें अधिकतर निजी बसें हैं दिनभर बस अड्डे में खड़ी रहती है जिससे समस्या गंभीर होती जा रही है। और इन बसों का गलत इस्तेमाल हो रहा है। अड्डे पर बसें अब नशेड़ियों का अड्डा बन गई हैं | स्थानीय लोगों समेत व्यापारियों ने प्रशासन से इस बारे सख्त कदम उठाए जाने की मांग की है।