संवाददाता

श्री रेणुका जी यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट ने पत्रकार पर हमले की निंदा की

श्री रेणुका जी: ददाहू बस अड्डे पर पत्रकार पर हुए हमले की श्री रेणुका जी यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट ने कड़े शब्दों में निंदा की है। मामले से खफा होकर यूनियन ऑफ़ जनरलिस्ट की श्री रेणुका जी इकाई ने शनिवार को वरिष्ठ पत्रकार योगेन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता में एक आपात बैठक आयोजित की जिसमें निजी बस के चालक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है ।

media

दीपक जोशी ने कहा कि बीते कल ददाहू बस अड्डे पर निजी बस के चालक अमर सिंह ने शराब के नशे में पत्रकार पर हमला कर उन्हें घायल किया जो की एक शर्मनाक घटना है। ऐसे मामलों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने प्रशासन से ऐसे मामलों को गंभीरता से लेने को कहा।

पत्रकारों का कहना है कि बसों के चालक व परिचालक सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर नियम की अवहेलना कर रहे हैं। ऐसे में हजारों यात्रियों की सुरक्षा भी दाव पर लग रही है। बैठक में यूनियन के अध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा, मुख्य सलाहकार दीपक जोशी, अमित अग्रवाल, हेमंत चौहान, रविकांत शर्मा, राजेश राही, संजीव अवस्थी, योगेंद्र अग्रवाल सहित अन्य पत्रकार भी मौजूद रहे।