सोलन: पाइनग्रोव स्कूल, सूबाथू जिला सोलन में आथिक रूप से कमजोर वर्गों की लड़कियों के लिए चयन परीक्षा 11 दिसंबर, 2022 दिन रविवार को आयोजित की जाएगी | समाज सेवा को जारी रखते हुए प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए छात्रा हिमाचल प्रदेश, जिला सोलन की स्थाई निवासी होनी चाहिए |

यह योजना हिमाचल प्रदेश जिला सोलन के गरीव और पिछड़े परिवारों में एक उम्मीद की किरण ला सकती है | याद रहे पाइनग्रोव स्कूल पिछले कई वर्षों से जिला सोलन की छात्राओं को चयनित कर रहा है और कुछ छात्राएँ आज भी स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहीं हैं | छात्रा प्रथम कक्षा से ही सरकारी पाठशाला में पढ़ रही हो | छात्रा की आयु 9 से 12 वर्ष से कम होनी चाहिए तथा वर्तमान में पाँचवीं कक्षा में पढ़ रही हो | प्रत्येक वर्ष चयन परीक्षा के आधार पर दो सर्वश्रेष्ठ छात्राओं को पाइनग्रोव स्कूल, सूबाथू में प्रवेश दिया जाता है | इन छात्राओं को पाइनग्रोव स्कूल द्वारा नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी | पाइनग्रोव स्कूल सी बी एस ई, आई पी एस सी, आई ए वाई पी और एन सी सी, बिट्रिश कौंसिल आई एस ओ 9001.2000 से प्रमाणित है |

पाइनग्रोव स्कूल न केवल हिमाचल प्रदेश का अपितु देश के प्रतिषिठत स्कूलों में से एक है जहाँ विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ भविष्य की चुनौतियों से डटकर मुकावला करने के लिए तैयार किया जाता है | पाइनग्रोव स्कूल ने डी सी सोलन के माध्यम से हिमाचल प्रदेश को सूचित किया है कि वह अपने बलबूते पर गरीब परिवारों की लड़कियों की सहायता कर रहे हैं और गरीब परिवरों में रहने वाली अनेक लडकियाँ अपनी योग्यता, कला, गुणों से संपन्न तो हैं ही परन्तु आर्थिक समस्या के कारण उन्हें अच्छे विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने का अवसर नहीं मिलता है |

पाइनग्रोव स्कूल ने ऐसी ही गरीब परिवारों की लडकियाँ जो पढ़ाई में होशियार हो उनको अपने स्कूल जिला सोलन में शिक्षा देने की जिम्मेबारी इस वर्ष भी लेने की रूचि प्रस्तुत की है | यदि ऐसे बच्चों की सहायता की जाए तो वे जीवन में अच्छी नौकरी प्राप्त करके अपने उद्देश्य में सफल हो सकती हैं | यह योजना हिमाचल प्रदेश जिला सोलन के गरीव और पिछड़े परिवारों में एक उम्मीद की किरण ला सकती है | पाइनग्रोव स्कूल पहले से ही समाज सेवा करने में जूटा है | अब गरीव परिवारों की लड़कियों को  अपने निजी स्कूल में शिक्षा देने की जिम्मेबारी  भी ले रहा है ताकि उन लड़कियों के माता-पिता और हिमाचल प्रदेश को गर्व महसूस करने का अवसर दे सके |

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version