हिमाचल में एक परिवार को एक ही मीटर पर मिलेगी फ्री बिजली, अमीर बाहर

शिमला: हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक में आज महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में हिमाचल में मिलने वाली 125 यूनिट फ्री बिजली को लेकर अहम फैसला लिया गया है। कैबिनेट में निर्णय हुआ कि अब प्रदेश में एक परिवार को केवल एक ही मीटर पर सब्सिडी मिलेगी। कैबिनेट में मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, मंत्री, चेयरमैन, क्लास वन, क्लास टू अधिकारी, A व B श्रेणी के ठेकेदार,स्पीकर, पूर्व स्पीकर, विधायक, पूर्व विधायक व टैक्स देने वाले लोगों को 125 यूनिट फ्री बिजली बंद करने का निर्णय किया है। कैबिनेट ने साधन संपन्न लोगों को मुफ्त बिजली के दायरे से बाहर निकाल दिया है, जिससे सही मायनों में जरूरतमंद लोग ही 125 यूनिट फ्री बिजली का लाभ उठा सकें।

cabinet24

कैबिनेट ने पोस्ट कोड संख्या 903 और 939 के परिणाम निकालने पर कैबिनेट ने मंजूरी दी है। कैबिनेट ने 486 पद प्रवक्ता (Physical Education) के स्वीकृत किए हैं। 157 पद प्रिंसिपल स्कूल के स्वीकृत किए हैं। खाद्य आपूर्ति विभाग में खाद्य निरीक्षक की 30 पद स्वीकृत किए गए हैं। BDO के 27 नए पद स्वीकृत किए हैं।

Demo