शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज बजट पेश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट पेश करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हिमकेयर योजना के तहत अब वर्षभर पंजीकरण होता रहेगा। उन्होंने कहा कि हिमकेयर कार्ड रिन्यू करने की अवधि भी 3 साल होगी।

उल्लेखनीय है की इससे पूर्व हिमकेयर कार्ड सीमित अवधी में ही बनाए जाते थे और इसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था | इस योजना के तहत अस्पताल में दाखिल होने पर मरीज को पांच लाख रुपये तक निशुल्क इलाज की सुविधा का प्रावधान है। वर्तमान में हिमाचल प्रदेश में अनेक निजी अस्पताल भी इस योजना के तहत पंजीकृत हैं।

वर्ष 2019 को शुरू हुई इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे (बी.पी.एल.), पंजीकृत रेहड़ी-फड़ी वालेऔर मनरेगा के अंतर्गत कार्य करने वाले और 70 वर्ष की आयु से अधिक वरिष्ठ नागरिक से प्रीमियम नहीं लिया जाता है ।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version