IPL2024 में एक बार फिर कुचले गए गेंदबाज, राजस्थान ने कोलकाता को 2 विकेट से हराया

नाहन : आईपीएल 2024 में मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में एक बार फिर बड़ा स्कोर बना और गेंदबाजों की जमकर कुटाई हुई। इस मुकाबले में राजस्थान ने आखिरी ओवर में जीत हासिल की। 224 रन के लक्ष्य को राजस्थान ने 8 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। यह आईपीएल में सबसे बड़ा रन चेज है। आरआर ने इस मामले में 4 साल पुराने अपने ही रिकॉर्ड की बराबरी की।

कोलकाता ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 223 रन का स्कोर बनाया था। सुनील नरेन ने 56 गेंद में 13 चौके और 6 छक्के की मदद से 109 रन की पारी खेली थी। यह उनके आईपीएल करियर और टी20 करियर का पहला शतक रहा। नरेन के अलावा अंगकृश रघुवंशी ने 18 गेंद में 30 रन और रिंकू सिंह ने 9 गेंद में 20 रन की नाबाद पारी खेली। राजस्थान की ओर से आवेश और कुलदीप सेन ने 2-2 विकेट लिए।

rajshtan win

जवाब में राजस्थान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। आखिरी 6 ओवर में राजस्थान को 96 रन की जरूरत थी। 17वें ओवर में रोवमन पॉवेल ने सुनील नरेन की गेंद पर 2 छक्के और 1 चौका लगाकर राजस्थान के मैच में वापिसी दिलाई । हालांकि, वह उसी ओवर में आउट भी हो गए, लेकिन उनकी पारी ने जररी रनरेट को कम कर दिया था और राजस्थान को आखिरी 18 गेंदों पर 46 रन की जरूरत थी।

बटलर ने इन आखिरी 46 रन में से 42 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई। 18वें ओवर में राजस्थान ने 18 रन, 19वें औवर में 19 रन और 20वें ओवर में 9 रन बनाए। बटलर ने 60 गेंद में 9 चौके और 6 छक्कों की मदद से 107 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 178.33 का रहा। यह आईपीएल में उनका सातवां शतक और इस सीजन उनका दूसरा शतक रहा। बटलर को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।