श्री रेणुका जी: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ददाहू के राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट द्वारा तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर मंगलवार को ददाहू बाजार में एक जागरुक रेली का आयोजन किया गया। यह रैली ददाहू बाजार होते हुए पुनः स्कूल प्रांगण पहुंची । “जन जन का है यही नारा नशा मुक्त हो देश हमारा”  स्लोगन के माध्यम से नारा लगाकर राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेटस ने लोगों को जागरूक किया।। इस दौरान कैडेटस द्वारा लोगों को स्लोगन के माध्यम से नशा न करने की अपील की गई। कैडेटस ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे इस और अधिक जागरूक रहें, और अभिभावक अपने बच्चों का ध्यान रखें।

इस दौरान NCC प्रभारी अभिषेक सिंह ठाकुर व वीर सिंह ठाकुर द्वारा जनसाधारण को नशा मुक्ति के बारे मे जागरुक किया। इस अवसर पर नशा मुक्ति पोस्टर और सलोगन व पेंटिंग आदि  प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  इसी प्रकार ए. के. एम. सीनियर सेकेंडरी स्कूल ददाहु के बच्चों द्वारा भी बाजार में रैली निकाली गई। रेणुका थाने के थाना प्रभारी देवी सिंह नेगी ने बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी नशे की दलदल में फंसती जा रही है। उन्होंने कहा कि नशा ही करना है तो खेलकूद व पढ़ाई का नशा करें। इस अवसर पर उन्होंने छात्र छत्राओं को पुरूस्कार भी वितरित किए |

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version