नाहन : आज जिला सिरमौर के निजी बस ऑपरेटरों ने क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) सिरमौर में एक बैठक कर अपनी समस्याओं और हाल ही में घटित एक विवाद को लेकर विरोध दर्ज करवाया।
बैठक में 6 जून को दिल्ली गेट, नाहन पर HRTC चालक द्वारा निजी बस मालिक बलदेव ठाकुर के साथ की गई अभद्रता और झगड़े को लेकर गहरा रोष व्यक्त किया गया। निजी बस ऑपरेटरों का आरोप है कि जब बलदेव ठाकुर ने HRTC चालक से बस के निर्धारित समय के बारे में पूछा, तो चालक ने उन पर हाथ उठा दिया, जो बेहद निंदनीय और अनुशासनहीन कृत्य है।

बस ऑपरेटरों ने यह भी कहा कि HRTC की कुछ बसें न तो वैध रूट परमिट रखती हैं और न ही उनका निर्धारित समय होता है, फिर भी वे मनमाने ढंग से चलती हैं। इस प्रकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए उन्होंने R.M., HRTC से मांग की कि ऐसे चालकों के खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए।
बैठक में यह मुद्दा भी उठाया गया कि अक्सर देखा गया है कि HRTC की बसें बिना सवारी के वर्कशॉप जाती हैं, यहां तक कि कभी-कभी किसी कर्मचारी को लेने के लिए भी बस भेजी जाती है, जिससे निगम को भी वित्तीय नुकसान होता है। इस पर रोक लगाने की मांग की गई।
निजी बस ऑपरेटरों ने यह भी अपील की कि ड्राइवर और कंडक्टरों के लिए जो नियम बनाए गए हैं, उन्हें सख्ती से लागू किया जाए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ निजी चालकों से मिलीभगत कर अनियमितताएं हो रही हैं।
इस बैठक में बलविंदर पुंडीर (प्रधान), अखिल शर्मा (महासचिव), बलदेव ठाकुर, वेद शर्मा , संजय पुरी, जसवीर सिंह बंगा, दीपू ठाकुर, सतपाल , हरप्रीत सिंह आदि ने भाग लिया। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं होती तो आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा।