नाहन: श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भाटगढ़ के बांदल में जल जीवन मिशन के तहत बनाई जा रही पेयजल योजना में स्थानीय लोगों ने अनियमितताओं के आरोप लगाए हैं | ग्रामीणों का आरोप है निर्माण कार्य ठीक प्रकार से नहीं किया गया है, आज अपनी शिकायत की सुनवाई न होने पर ग्रामीण जिला उपायुक्त से मिलने जिला मुख्यालय नाहन पहुंच गए |

ग्रामीणों का आरोप है कि बांदल गांव में तकरीबन 60 घर है, जबकि केवल एक नल ही सभी घरों के लिए उपलब्ध करवाया गया है | स्थानीय लोगों को ऐसे में पानी केवल एक ही नल से भरना पड़ता है | ग्रामीणों का कहना है कि यहां लोगों को पानी की समस्या से हमेशा ही जूझना पड़ता है।

ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार ने सारा काम मापदण्डों को दरकिनार करते हुए किया गया है । पाइप लाइनें भूमिगत होने के बजाय खुले में ही बिछा दी गई हैं | आरोप है कि निर्माण कार्य में सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है। बताया गया है कि जल भंडारण टैंक को से पानी की लीकेज हो रही है |

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version