सोलन: वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर एवं विश्व विख्यात लोक कलाकार जोगेंद्र हाब्बी ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि गत दिवस ऊना के समूरकलां स्थित लता मंगेश्कर कला केंद्र में भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में आसरा सांस्कृतिक दल एक बार फिर राज्य विजेता बना। 

इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सांस्कृतिक दल आमंत्रित किए गए जिसमें दस जिलों के सांस्कृतिक दलों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता में हाब्बी के नेतृत्व व निर्देशन में आसरा सांस्कृतिक दल जालग, पझौता, सिरमौर के कलाकारों ने एक बार पुनः प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दूसरा स्थान जिला शिमला और तीसरा स्थान कल्लू के कलाकारों ने प्राप्त किया। विजेता सांस्कृतिक दलों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीम विश्व मोहन देव चौहान द्वारा पुरस्कृत किया गया। जिला भाषा अधिकारी ऊना की देखरेख में आयोजित इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में पद्मश्री विद्यानंद सरैक, उपनिदेशक भाषा एवं संस्कृति विभाग राजकुमार सकलानी, डॉ मदन झालटा व अरुणा कपिल शामिल थे। 

जोगेंद्र हाब्बी के नेतृत्व में सांस्कृतिक दल ने इससे पूर्व नौ बार राज्य स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है जिसमें तीन बार अंतर्राष्ट्रीय लवी मेला रामपुर बुशहर में, तीन बार अन्य संस्थानों द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय लोकनृत्य प्रतियोगिताओं में और तीन बार भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित की गई राज्य स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिताएं शामिल हैं। इस प्रतियोगिता में दसवीं बार राज्य स्तर पर विजय प्राप्त कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है ।

गौरतलब है कि जोगेंद्र हाब्बी का नाम जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में लगातार दस बार प्रथम स्थान प्राप्त करने पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है और हाल ही में जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में पुनः प्रथम स्थान प्राप्त करने पर जोगेंद्र हाब्बी ने अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड एक बार पुनः तोड़ा है।

हाब्बी के नेतृत्व में आसरा और चूड़ेश्वर के कलाकार पिछले कई वर्षों से लोक नृत्य प्रतियोगिताओं में भाग लेते आ रहे हैं और सिरमौर जिला की विभिन्न नृत्य विधाओं की आकर्षक प्रस्तुतियां देकर अनेकों प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। हाब्बी का यह मानना है कि कलाकारों में अनुशासन और कड़ी मेहनत के परिणाम स्वरूप ही सौ से अधिक पुरस्कार प्राप्त किए हैं।

आसरा सांस्कृतिक दल के कलाकारों में हाब्बी के अलावा रामलाल धर्मपाल गोपाल अमीचंद चमन मनमोहन संदीप सोहनलाल देवीराम रविदत्त चिरंजीलाल हंसराज बलदेव सुनील आदि पुरुष कलाकार तथा महिला कलाकारों में सरोज अनु हेमलता आरती ज्योति आदि शामिल थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version