नाहन : आज सिरमौर जिला की सीनियर क्रिकेट (T-20) और U-19 (एकदिवसीय) टीम के ट्रायल नाहन के चम्बा ग्राउंड में हुए । जिसमे U-19 प्रतियोगिता के प्रक्षिशण शिविर के लिए 40 लडकों का और सीनियर क्रिकेट (T-20) के लिए 30 लड़कों का चयन किया गया। यह जानकारी देते हुए जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव राजेंदर सिंह बब्बी ने बताया कि U-19 एकदिवसीय मैच ऊना में खेले जाएंगे व् सीनियर क्रिकेट (T-20) के मुकाबले हमीरपुर और बिलासपुर में खेले जाएंगे ।

दोनों ही चयनित टीम का प्रक्षिशण शिविर 20 जून से नाहन के चौगान ग्राउंड में एमपी शर्मा , गुरविंदर सिंह टोल्ली और आदित्य कटोच की देखरेख में आयोजित होगा। प्रक्षिशण शिविर में पहले दिन सभी खिलाडियों और यो-यो टेस्ट लिया जायेगा।
इस चयन प्रक्रिया के समय एमपी शर्मा , गुरविंदर सिंह टोल्ली और एहसान अहमद मौजद रहे।

दोनों चयनित टीम इस प्रकार है।


चयनित टीम (U-19 एकदिवसीय)

1 .यशवर्धन, 2 वसु देव ,3 अग्रीम , 4 शुभ खन्ना, 5 उज्जवल चौहान, 6 अर्पित वर्मा, 7 अंशुमान भारद्वाज, 8. सूरज सिंह, 9 दिशांत तोमर, 10 विवेक उपाध्याय , 11 सौरव कुमार, 12 आयुष , 13. हर्षिल शर्मा, 14. कनिष्क भारद्वाज 15- साहिल ठाकुर , 16 अथर्व शर्मा, 17 हार्दिक शर्मा , 18 अनंत चौहन , 19. ओम बत्रा, 20. आयुष त्रिपाठी, 21. आरव् अग्रवाल, 22- शब्बीर , 23 शिवांशु शर्मा 24. उज्ज्वल शर्मा, 25 देवांश शर्मा, 26. कृष जैन 27. नवदीप सिंह , 28. शुभम ठाकुर, 29. हर्ष ठाकुर, 30. अनुज कँवर , 31. दीमांशू ठाकुर, 32. अगमजोत सिंह , 33. योगेश पवार 34 .नितीश कुमार 35. श्रीजन 36. युवराज कपूर 37.आर्यन चौधरी 38. ऋतिक 39.जपनीत सिंह 40 . अक्षय शर्मा

चयनित टीम सीनियर क्रिकेट (T-20)

1. वैभव शर्मा 2 रोहित 3 अंकुश धारीवाल 4 प्रियांशु शर्मा 5 हिमांशु नरमोल 6 . टोनू 7 . शिवचरण, 8 अभिनव भारद्वाज 9. सौरव शर्मा ,10 आर्यन 11 दीक्षित, 12 .सुकेश भारद्वाज, 13 अक्षित कंवर, 14 प्रशांत तोमर 15. मोहसिन खान, 16 अचल देव , 17 कनिष्क ठाकुर 18 आदित्य गर्ग 19. रोहित ठाकुर 20. रॉबिन शर्मा 21. राकेश कुमार 22. सौरभ शर्मा , 23 विवेक कुमार , 24 दिवांशु ठाकुर 25. अभिषेक पवार, 26 टोनी 27 अभिषेक ठाकुर , 28 गुलशन वीर 29 शफात मिर्जा

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version