सोलन: मंगलवार को डिग्री कॉलेज सोलन में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में कॉलेज प्रिंसिपल प्रोफेसर रीता शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कॉलेज के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर हेमंत शांडिल ने महाविद्यालय की वार्षिक प्रतिवेदन को प्रस्तुत किया। इसमें पूरे सत्र में महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों तथा उपलब्धियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया।

सत्र 2023 -24 में शैक्षणिक ,खेलकूद ,कल्चरल , एनसीसी , एनएसएस, रेंजर एवं रोवर तथा विभिन्न क्लब तथा समितियां में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में मुख्य प्रो.रीता शर्मा ने पारितोषिक पाने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने विद्यार्थियों से लक्ष्य निर्धारित कर उसे हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करने की सलाह दी। शिक्षा के अलावा अन्य गतिविधियों में बढ़ चढक़र भाग लेने की सलाह दी ।

उन्होंने कहा कि राजकीय महाविद्यालय की शिक्षा खेलकूद अन्य गतिविधियों मैं उत्कृष्ट प्रदर्शन से यह स्पष्ट है कि यह महाविद्यालय दिन प्रतिदिन उन्नति के राह पर अग्रसर है। प्राचार्य ने हाल ही में हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा राजकीय महाविद्यालय सोलन को उत्कृष्ट महाविद्यालय की श्रेणी में शामिल किए जाने पर समस्त महाविद्यालय परिवार को बधाई दी। डॉ रीता शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को होली की शुभकामनाओं के साथ-साथ आने वाली परीक्षाओं के लिए भी उन्हें शुभकामनाएं दी।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए जिन्होंने उपस्थित सभी श्रोताओं का मनमोहन किया द्य साथ ही महाविद्यालय के इलेक्टरल लिटरेसी क्लब द्वारा एक लघु नाटिका के माध्यम से सभी को आने वाले चुनाव में मतदान करने के लिए प्रेरित किया द्य इस समारोह में डॉ ललित गुलरिया, डॉक्टर नरेंद्र वर्मा, डॉक्टर अनंत विद्या निधि, डॉ. योगेश डॉ. रेखा गुप्ता गुप्ता , डॉ.रितु सोनी , डॉ बी एन कमल , डॉक्टर रेणु बाला, डॉक्टर कल्पना भारद्वाज, डॉ जगदीश डॉक्टर चमन शर्मा, डॉ दीपक गुप्ता, डॉ चंदन चौहान, डॉ अनिल ठाकुर , डॉ.मुकेश कुमार शर्मा,   मनमोहन कुमार, अभिभावक अध्यापक संघ के प्रधान  ओमप्रकाश कश्यप सहित   समस्त शिक्षक गैर शिक्षक वर्ग  उपस्थित रहे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version