सोलन: मेरी माटी, मेरा देश के तहत मंझोल स्कूल में पौधरोपण

Demo ---

 सोलन: विकासखंड कंडाघाट के सीनियर सेकंडरी स्कूल मंझोल में मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूली बच्चों, स्कूल स्टाफ व एसएमसी प्रतिनिधियों ने मिलकर पौधारोपण किया। “मेरी माटी मेरा देश ”  के तहत स्कूल के साथ लगती जमीन पर 75 औषधीय पौधे रोपे गए। यह कार्यक्रम स्कूल प्रिंसिपल अमिता कश्यप की अध्यक्षता में हुआ। इस मौके पर एसएमसी प्रधान उमेश शर्मा भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

plant 1

विद्यालय की प्रधानाचार्य अमिता कश्यप ने बताया कि “मेरी माटी मेरा देश ”  के तहत स्कूल पौधों का रोपण किया। इसमें देवदार, अनार, एलोवीरा, अश्वगंधा समेत अन्य पौधे लगाए गए। उन्होंने कहा कि इन पौधों की निराई- गुड़ाई व देखभाल विद्यार्थियों द्वारा की जाएगी ताकि पौधे जल्दी कामयाब हो जाए। साथ ही बच्चों को पौधों के औषधीय गुणों के बारे में जानकारी दी व वन महोत्सव के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बच्चों को पौधों की उपयोगिता व भविष्य में पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधों के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ से कल्पना परमार, करूणा पंवर, अमर सिंह, विवेक शर्मा, शीला ठाकुर, रेखा भार्दवाज, हनी कुमार शर्मा, विनोद ठाकुर, कुलदीप, अंजना, ऊषा देवी, सीमा व सीता समेत अन्य मौजूद रहे।