नाहन में अतिक्रमण करने वाले के खिलाफ होगी कड़ी करवाई

नाहन :नाहन शहर में अवैध तरीके से अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ नगर परिषद सख्त हो गई है । दरसल नाहन शहर के मुख्य बाजार में लंबे समय से लगातार अतिक्रमण की शिकायते सामने आ रही थी।

नगर पालिका नाहन के कार्यकारी अधिकारी संजय तोमर ने बताया कि कि शहर में बढ़ते अतिक्रमण पर रोक लगाने को लेकर नगर पालिका अहम कदम उठाने जा रही है। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण को रोकने के लिए वर्क सुपरवाइजर की अध्यक्षता में एक टीम का गठन किया जाएगा जो शहर में भ्रमण करेगी और उल्लंघन करने वालों को चालान करने के साथ-साथ नोटिस जारी करेगी।

bara chowk nahan

इसके अलावा सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के मकसद से भी समय-समय पर चालान किए जाएंगे। ताकि शहर को सुंदर वह स्वच्छ बनाया जा सके।

Demo ---

कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि आजकल आचार संहिता लगी हुई है और नए कार्य नहीं किये जा रहे हैं । परंतु शहर के लंबित विकास कार्यों को लेकर नगर पालिका द्वारा आचार संहिता लगने से पूर्व टेंडर आमंत्रित किए गए थे जिनमें से 50 कार्य शुरू किये जा चुके है। उन्होंने बताया कि इनमें से अधिकतर कार्य प्रगति पर है जबकि लगभग आधा दर्शन कार्य पूर्ण हो चुके हैं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।