कांगड़ा और ऊना के बीच होगी खिताबी भिड़ंत

कांगड़ा : सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल कांगड़ा और ऊना के बीच कल खेला जाएगा। आज खेले गए पहले सेमीफइनल मुकाबले में ऊना ने हमीरपुर को 8 विकेट से हराया वहीं दूसरे सेमीफइनल में कांगड़ा ने मंडी को 2 विकेट से हरा दिया।

एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला खेले गए पहले मैच में ऊना ने टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला किया। हमीरपुर की टीम ने 20ओवर में 9 विकेट खो कर 119 रन बनाए। हमीरपुर की तरफ से उनके सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर शुभम अरोरा ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए। उनका कुछ हद तक साथ अभिमन्यु 21 और मृदुल 19 ने दिया और बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया। ऊना के लिए महेश ठाकुर ने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट और नितिन शर्मा ने 24 रन देकर 2 विकेट लिए।

जवाब में ऊना के सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर अंकुश ने 46 गेंद में 11 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 71 रन बना कर मैच को एकतरफा कर दिया। ऊना ने 120 रन का लक्ष्य केवल 14.5 ओवर में 2 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। अंकुश को मैच का सर्वश्रेठ खिलाडी चुना गया।

HPCA final 2024

वही कांगड़ा और मंडी के बीच खेला गया दूसरा सेमीफइनल काफी रोमांचक रहा। कांगड़ा ने टॉस जीतकर मंडी को बल्लेबाजी का न्योता दिया। मंडी की टीम 19.5 ओवर में 126 रन पर ही सिमट गयी। मंडी के लिए लोकेश चौहान ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए। हिमांशु भरद्वाज ने 25 रन की अच्छी पारी खेली। स्टार खिलाडी ऋषि धवन ने भी 19 रन का योगदान दिया। काँगड़ा की तरफ से अर्पित गुलरिया ने 3.5 ओवर में 16 रन देकर 4 और अविकाश ने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट लिए।

हालांकि कांगड़ा की तरफ से कोई भी खिलाडी बड़ी पारी नहीं खेल पाया फिर भी उन्होंने ये लक्षय 8 विकेट खोकर 19.2 ओवर में प्राप्त कर लिया। उनकी तरफ से ऋत्विज ने 28 , सिद्धांत और मणि शर्मा ने 25-25 रन की पारियां खेली। मंडी की तरफ से ऋषि धवन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल किये। अर्पित गुलरिया को उनकी धारदार गेंदबाजी और उनके कीमती 11 रन के लिए मैन ऑफ़ मैच का इनाम दिया गया।

Demo