श्री रेणुका जी: राजकीय डिग्री कॉलेज ददाहू (श्री रेणुका जी) के छात्र-छात्राओं द्वारा आज ददाहू में यातायात नियमों के पालन को लेकर एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन करने, सीट बेल्ट का प्रयोग और दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने की सलाह दी।

छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली के माध्यम से सभी लोगों से अपील की है कि नशा करके गाड़ी ना चलाएं। रैली के दौरान छात्र-छात्राओं ने यातायात के नियमों का कड़ाई से पालन करने के लिए स्लोगन के माध्यम से संदेश दिया। छात्र-छात्राओं ने नारे लगाए कि “मत करो इतनी मस्ती जिंदगी नहीं है इतनी सस्ती”। रैली से पूर्व प्रोफेसर वेद प्रकाश शर्मा ने बच्चों को यातायात के नियमों के बारे में अधिक जानकारी दी | जागरूकता रैली कॉलेज परिसर से शुरू होकर बस स्टैंड ददाहू होते हुए वापिस कॉलेज पहुंची। इस दौरान सभी बच्चों ने जीवन को बहुमूल्य समझते हुए नशे का प्रयोग न करने की सलाह भी दी। इस दौरान रैली में श्री रेणुका जी थाना के पुलिस कर्मचारियों सहित कॉलेज का स्टाफ उपस्थित रहा

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version