नाहन: बचन भवन उपायुक्त कार्यालय जिला सिरमौर नाहन में आज सी.एस.सी. संचालकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजित किया गया। केंद्रीय सांस्कृतिक मंत्रालय ने आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय के साथ भारत के ग्रामीण क्षेत्रों के सांस्कृतिक सर्वेक्षण के लिए कॉमन सर्विस सेण्टर के माध्यम से एक योजना तैयार की है | प्रशिक्षण शिविर में मेरा गांव-मेरी धरोहर नाम से होने वाले सांस्कृतिक सर्वे के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। सी.एस.सी. के माध्यम से भारत सरकार द्वारा करवाए जा रहे सांस्कृतिक सर्वे में गांवों की कहानियों का विवरण दिया जाएगा | इस प्रशिक्षण शिविर में जिला सिरमौर के लगभग 100 से अधिक संचालकों ने भाग लिया ।

शिविर में जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी विजय कुमार ने सी.एस.सी. संचालको को विभिन्न जानकारियां प्रदान की और सर्वेक्षण के महत्व के बारे में समझाया | उन्होंने कहा की सर्वेक्षण के माध्यम से बिखरी धरोहरों को सहेजने में सहायता मिलेगी | कॉमन सर्विस सेण्टर के जिला अधिकारी विकास व आशुतोष ने भी द्रीय सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा किए जाने वाले सांस्कृतिक सर्वेक्षण और अन्य सेवाओं के बारे में मह्त्वपूर्ण जानकारी दी | इस सर्वेक्षण के माध्यम से गांव की धरोहर, सांस्कृतिक विशेषता, खान पान, वेशभूषा, आभूषण, विरासत आदि की जानकारियों सहज कर रखने में सहायता मिलेगी । इस अवसर पर गौरव व विक्रांत भी उपस्थि थे |

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version