नई दिल्ली: महिलाओं के विश्व कप 2022 में आज भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें एक अभूतपूर्व मुकाबले की गवाह बनी | भारत की कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया | भारत की महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आईसीसी महिला विश्व कप के पहले मैच में भारत को सात विकेट पर 244 रन बनाने में मदद की। सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा के शून्य पर आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम पर दबाव था, लेकिन टीम ने धैर्य नहीं खोने दिया । पूजा ने 59 बॉल खेलते हुए 67 रन बनाकर टीम को संभाला, स्नेह राणा ने 53 रन बनाए और स्मृति मंधाना ने 52 रनों का सहयोग दिया | भारतीय टीम एक महीने पहले ही परिस्थितियों में ढलने के लिए न्यूजीलैंड पहुंची थी।

पाकिस्तान की महिला खिलाड़ियो ने बल्लेबाजी शुरू करते हुए सिदरा अमीन-जावेरिया खान को बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतारा | भारत टीम की ओर से झूलन गोस्वामी ने बॉलिंग शरू की, अब पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 245 रन बनाने का लक्ष्य था | पाकिस्तान की टीम की बल्लेबाजी कुछ ख़ास नहीं रही और झटके पर झटका लगता रहा | राजेश्वरी गायकवाड़ के सामने पाकिस्तान की टीम मैदान पर टिकने में नाकमयाब रही | राजेश्वरी गायकवाड़ ने 28 के स्कोर पर पहुंची पाकिस्तान की ओपनर जावेरिया खान को सबसे पहले बाहर का रास्ता दिखाया, जावेरिया केवल 11 रन बनाकर झूलन गोस्वामी के हाथों कैच आउट हो गई | भारतीय टीम की दीप्ति ने पाकिस्तानी कप्तान बिस्माह मारूफ (15 रन) को कैच आउट करावा दिया | अंत में पाकिस्तान की समूची टीम 137 रन बनाते हुए पेवेलियन लौट गई | इसके साथ ही भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 107 रन से हराकर मैच जीत लिया |

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version