नाहन में हनुमान कुश्ती अखाड़ा का राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने किया विधिवत शुभारंभ

नाहन : कालीस्थान तालाब के समीप हनुमान कुश्ती अखाड़ा का शुक्रवार को राज्यसभा सांसद एवं पूर्व मंत्री हर्ष महाजन द्वारा विधिवत शुभारंभ किया गया। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल भी मौजूद रहे।
मीडिया से बात करते हुए राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने कहा कि कुश्ती हिमाचल का प्राचीन खेल और सभ्यता है जो कि पूरे देश और विदेश में प्रचलित है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल के प्रयासों से दशकों बाद इस अखाड़े का फिर से शुरू होना क्षेत्र के लिए खुशी की बात है।

Demo --- Demo --- Demo --- Demo ---

उन्होंने उम्मीद जताई है कि आने वाले समय से इस अखाड़े से बेहतरीन खिलाड़ी निकलेंगे जो क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि इस अखाड़े को चलाने के लिए उनकी ओर से भरपूर सहयोग मिलेगा।

Nahan Akhada

अखाड़े के संचालक नरदेव शर्मा ने बताया कि यह अखाड़ा दशकों पहले से चला आ रहा है जो किसी कारणवश बीच में बंद हो गया था। परंतु वर्तमान में अखाड़े का फिर से शुभारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि इसका मकसद नई पीढ़ी को नशे से दूर रखना और खेल की तरफ युवाओं का रुझान बढ़ाना है।

उन्होंने कहा कि अभी तक 42 खिलाड़ियों हो पंजीकरण हो चुका है। जिनको हर रोज 3:00 से शाम 8:00 तक निशुल्क अभ्यास करवाया जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में यहां से निकलने वाले खिलाड़ी देश और प्रदेश स्तर पर नाहन का नाम रोशन करेंगे।


कुल्लू पुलिस ने 939 ग्राम चरस के साथ 2 आरोपी पकडे

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में स्थानीय पुलिस ने चरस के साथ 2 आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कुल 939 ग्राम चरस पकड़ी है। जानकारी के मुताबिक़ पहला मामला पतलीकूहल का बताया गया है, पुलिस ने डोहलूनाला में 30 वर्षीय धनी राम निवासी गांव संगटेहड़, ... Read more

माजरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1520 नशीले कैप्सूल के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार

नाहन : पुलिस थाना माजरा की टीम ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के एसएसपी रमन मीणा ने बताया पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि मिश्रवाला निवासी शोकत अली अपने घर और दुकान में नशीली दवाइयां बेचने का अवैध धंधा करता है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते ... Read more