पांवटा साहिब में प्रधानमंत्री विरोधी पोस्ट डालने वाला युवक गिरफ्तार, देशद्रोह का केस

नाहन : पहलगाम आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने और पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट डालने के मामले में पांवटा साहिब पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सुलेमान के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का निवासी है और पांवटा साहिब में सब्जी विक्रेता के रूप में काम करता था।

इस संबंध में 27 मई को पुलिस थाना पांवटा साहिब में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 (देशद्रोह) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात पुलिस ने विशेष सूचना के आधार पर आरोपी सुलेमान को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को आज न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है और पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी ताकि आगे की जांच गहराई से की जा सके।

पुलिस का कहना है कि इस तरह की गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और साइबर निगरानी के तहत सोशल मीडिया पर देश विरोधी तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।