नाहन: जिला सिरमौर से आउट सोर्स पर काम कर रहे सभी कर्मचारियों की एक संयुक्त बैठक लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह नाहन में आयोजित हुई। बैठक में आउटसोर्स कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर विस्तार से चर्चा की। आउटसोर्स कर्मचारियों का कहना है कि सरकार उनके लिए भी कोई स्थाई पॉलिसी लेकर आए ताकि उनका भविष्य सुरक्षित रह सके। आउटसोर्स कर्मचारियों ने कहा कि आज ना तो उन्हें समय पर वेतन मिलता है और ना ही कोई आने वाले समय में उनकी नौकरी सुरक्षित दिखाई देती है जिसके चलते उनका मानसिक रूप से प्रताड़ित होना पड़ रहा है कर्मचारियों का कहना है कि आउटसोर्सिंग पर कार्य करते हुए उन्हें सालों हो गए हैं , लेकिन आज तक ना तो सरकार ने वेतन बढ़ाया और ना ही कोई स्थाई पॉलिसी बनाई जिसके चलते उनको आए दिनों भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 

कर्मचारियों ने कहा कि वेतन कम होने के चलते भी उनको अपने परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हुआ है लगातार सरकार से मांग करने के बावजूद भी ना तो उनका आज तक वेतन बढ़ाया गया और ना ही उनके लिए कोई स्थाई पॉलिसी बनाई गई जिसके चलते आज भी आउटसोर्सिंग पर काम कर रहे कर्मचारी प्रताड़ना का शिकार हो रहे हैं कर्मचारियों ने मांग की है कि उनके लिए सरकार स्थाई पॉलिसी बनाए ताकि उनका भविष्य सुरक्षित रह सके और साथ ही आउटसोर्स कर्मचारियों के वेतन बढ़ाने को लेकर भी सरकार को कदम उठाने चाहिए आज इतने कम वेतन में भारी-भरकम काम आउटसोर्स कर्मचारियों से लिया जा रहा है जो न्याय संगत नहीं है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version