सिरसा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (ए.बी.वी.पी.) का छात्र नेता सम्मेलन आज स्थानीय नैशनल कॉलेज में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह ने मुख्य वक्ता के तौर पर बोलते हुए कहा कि वर्तमान में पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा शोषण विद्यार्थी वर्ग का हो रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में सरकार ने शिक्षा का व्यापारीकरण करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। एक तरफ तो सरकार युवाओं को राजनीति में आने के लिए प्रेरित करती है वहीं दूसरी ओर पिछले काफी समय से प्रदेश में छात्र संघ चुनाव बंद हैं। ग्रामीण विद्यार्थी को सरकारी बसें उपलब्ध नहीं होती जबकि सरकार ने सबके पास बना रखे हैं। सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्र हितों का हनन बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी और आगामी 26 अक्तूबर को परिषद् द्वारा रोहतक में प्रदेश स्तरीय विशाल छात्र महापंचायत का विशाल आयोजन किया जाएगा।

सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए परिषद् के सहमंत्री राजकुमार वशिष्ठ ने कहा कि रैली को लेकर विद्यार्थियों में भारी उत्साह है तथा विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर आज से ही हस्ताक्षर अभियान शुरू करेंगे। इसके अतिरिक्त आने वाले समय में विद्यार्थियों का पंजीकरण, सत्याग्रह, जन-प्रतिनिधियों को ज्ञापन आदि के माध्यम से आमजन को शिक्षा के व्यापारीकरण के विरोध में जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर छात्र नेता सुरेन्द्र चहल, मनप्रीत, विक्रम बामनियां, आदित्य, निशान्त, हरीश, सतेन्द्र औढां, सत्यनारायण कुमार, गुरजिन्द्र सिंह, अनूप कुमार, राहुल टांक, दीपक, विजय कुमार, पुनीत, अतुल, विनोद कुमार, वकील सिंह, रजत राणा, बलदेव आदि छात्र नेताओं ने भी छात्रों को सम्बोधित किया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version