श्री रेणुका जी: गिरीपार क्षेत्र के बडयाल्टा गांव में एक कच्चे मकान पर आसमानी बिजली गिरने से मकान में रखा सामान जलकर राख हो गया, वही एक जर्सी गाय भी इस हादसे में मौत का ग्रास बन गई। प्राप्त जानकारी अनुसार जिस समय यह हादसा हुआ उस समय महिला व उसके बच्चे घर पर मौजूद नहीं थे, नहीं तो एक बड़ा जानी नुकसान हो सकता था। जिस महिला के घर पर बिजली गिरने से यह हादसा हुआ है वह विधवा है किसी तरह करके अपना व अपने बच्चों का पालन पोषण कर रही थी | दुधारू गाय की मौत के बाद उसकी आय का यह साधन भी समाप्त हो गया है।

बीडीसी चेयरमैन मेला राम शर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गणेशो देवी के पति की मौत पहले ही हो चुकी है वह सड़क निर्माण के कार्य के दौरान हादसे का शिकार हुए थे। घर में आग लगने की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने एकजुट होकर घर से बचे हुए सामान को निकालने का प्रयास किया लेकिन तब तक घर में रखा सामान आग की भेंट चढ़ चुका था। मेला राम शर्मा ने कहा कि संगडाह में एसडीएम व तहसीलदार का पद रिक्त पड़ा है जिसके चलते नायब तहसीलदार मदनलाल से उक्त महिला को मुआवजा दिए जाने की मांग की गई है उधर उन्होंने खुद भी महिला को आवश्यक सामान उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। नायब तहसीलदार मदनलाल ने कहा कि पटवारी को मौके पर भेजकर नुकसान का जायजा लिया जाएगा ताकि उसे सहायता राशि जारी की जा सके।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version