नाहन: जिला सिरमौर दलित शोषण मुक्ति मंच ने आज एक बयान में कहा कि हम महसूस कर रहे हैं कि पूरे देश मे दलित विरोधी माहौल चल रहा है, जिला संयोजक दलित शोषण मुक्ति मंच सिरमौर आशीष कुमार ने कहा कि आज भी आरक्षण को सही तरीके से लागू नही किया जा रहा है | उन्होंने कहा की इन दिनों नौकरियां आउटसोर्स के आधार पर दी जा रही हैं और उनमें किसी भी तरह का आरक्षण नही है | दलित शोषण मुक्ति मंच ने कहा कि हम समाज मे ध्रुवीकरण नही चाहते, दलित शोषण मुक्ति मंच समाज की एकता के लिए काम करता है |

दलित शोषण मुक्ति मंच के जिला संयोजक ने कहा कि जिला सिरमौर के भीतर दलित शोषण मुक्ति मंच ने सर्वे के आधार पर पाया कि आज भी सिरमौर ही नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश के भीतर भी दलित वर्गों को भूमि पर मालिकाना अधिकार न के बराबर मिला है, आशीष कुमार ने कहा की सरकार ने जो शामलात भूमि वापिस दी है उसमें दलित वर्ग को न के बराबर जमीन मिली है | उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी सरकारी कर्मचारियों को प्रमोशन में आरक्षण आज तक लागू नही किया और प्रदेश में एस सी एस टी कंपोनेंट प्लान का दुरप्रयोग किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि जो पैसा दलित वर्ग के उत्त्थान के लिए खर्च होना चाहिए था वह पैसा आज कभी परिवहन विभाग में बसों के लिए कभी, मेडिकल कॉलेज के लिए दिया जा रहा है , जबकि यह पैसा मात्र अनुसूचित जाति के उत्थान के लिए खर्च होना चाहिए था |

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version