सिरसा:  शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल में चल रहे करियर काउंसलिंग और पर्सनेलिटी डवलपमेंट के सेमीनार का आज समापन हो गया. सेमीनार में मुख्य वक्ता के तौर पर मशहूर करियर काउंसलर गीता धींगड़ा यहाँ आई हुए थी. कार्यक्रम का आयोजन शाह सतनाम जी मीत मल्टीपर्पज इंडोर स्टेडियम में किया गया. सुश्री धींगडा ने आडियो विजुअल प्रेंटेशन के जरिये छात्राओं को पर्सनेलिटी डवलपमेंट के गुर सिखाएं. करियर काउंसलिंग में गीता धींगड़ा ने बताया कि +२ के पश्चात कौन कौन से क्षेत्र हैं जिनमे स्टूडेंट अपना करियर बना सकते हैं. उन्होने मेडिकल, इंजीनियरिंग, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, एजुकेशन, एयरोनॉटिक्स, फैशन डिजायनिंग समेत सभी क्षेत्रों के बारे में विस्तार से बताया. पूरे सेमीनार के दौरान सवाल जवाब का दौर भी चलता रहा. करियर काउंसलर ने सवाल पूछ पूछ कर प्रोग्राम में छात्राओं की मेंटल प्रेजेंस को बनाए रखा वहीँ छात्राओं ने सवाल पूछ कर अपनी हर जिज्ञासा का समाधान किया. सुश्री धींगडा के प्रेजेंटेशन से छात्राएं अभिभूत थीं वहीँ स्कूल स्टाफ भी बहुत प्रभावित हुआ. कार्यक्रम की समाप्ति पर स्कूल प्रिंसिपल सुश्री शीला इन्सां ने करियर काउंसलर गीता धींगडा का धन्यवाद अदा किया. गीता धींगडा ने भी शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान की जमकर तारीफ़ की. इस अवसर पर छात्राओं के अलावा पूरा सीनियर स्कूल स्टाफ भी मौजूद था.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version