मंडी: हिमाचल पथ परिवहन निगम की एक बस चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर पंडोह डैम के समीप पहाड़ी से टकरा गई | बस दुर्घटनाग्रस्त होने कारण लगभग 35 यात्री घायल हो गए हैं। हादसे में बस चालक की मौत का समाचार है, मृतक बस चालक की पहचान 33 वर्षीय नंद किशोर के रूप में हुई है | बस चालक कोटली गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।। बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही पंडोह पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है।

बताया गया है कि यह बस मनाली से शिमला जा रही थी कि पंडोह के समीप एक तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर पहाड़ से टकरा गई। दुर्घटना के समय बस में 35 यात्री बैठे थे, इनमें से 28 का जोनल अस्पताल मंडी और 6 का मेडिकल कालेज नेरचौक में उपचार चल रहा है। एक यात्री पूरी तरह से सुरक्षित है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने जानकारी दी है कि एक छोटा बच्चा हादसे में गंभीर रूप से घायल हुआ है जबकि बाकी घायलों की हालत सामान्य बताई जा रही है। घायलों में दो विदेशी पर्यटक भी हैं। बस में तीन पुलिस कर्मी भी सवार थे, ये भी इस हादसे में घायल हुए हैं। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। प्रांरभिक जांच में बस में तकनीकी खराबी आना, हादसे का कारण माना जा रहा है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version