सिरसा:  योगा खेलों में विश्व स्तर पर आयोजित हुए मुकाबले में लगातार दूसरी बार भारत के सिर जीत का सेहरा बांधने वाली शाह सतनाम शिक्षण संस्थान की तीन खिलाडिय़ों का सिरसा शहर में भव्य स्वागत किया। खिलाडिय़ों के सम्मान स्वरूप सिरसा शहर में जगह जगह नगरनिवासियों ने फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया तो लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहलाने वाले मीडिया व जिला प्रशासन ने भी खिलाडिय़ों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

‘पापा कोचÓ को दिया सफलता का श्रेय

इस अवसर पर मीडिया से रूबरू होते हुए विश्व योगा चैंपियनशिप की भारतीय टीम में शामिल खिलाडिय़ों नीलम इन्सां, कर्मदीप इन्सां व सिमरजीत इन्सां ने बताया कि उन्हे गर्व है कि वे लगातार दूसरी बार वे अपने देश का नाम रोशन करने में सफल रही। उन्होने अपनी सफलता का श्रेय अपने ‘पापा कोचÓ यानि संत गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां को देते हुए कहा कि गुरू जी की पावन शिक्षाओं व उनकी खेलों संबधित कोचिंग से ही आज वे इस मुकाम पर पहुंची है। उन्होंने बताया कि अर्जेंटिना के रोजारियो शहर में आयोजित विश्व योगा चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होने चार स्वर्ण पदकों सहित कुल 9 पदक हासिल किए है। अर्जेंटीना के रोजारियों में बीती 25 व 26 सितम्बर को आयोजित हुए इस महामुकाबले में सीनियर वर्ग में शाह सतनाम शिक्षण संस्थान की सतबह्म्रचारी सेवादार नीलम इन्सां ने एथलैटिक्स योगा व योगासन में दो स्वर्ण तथा आर्टिस्टिक सिंगल में रजत पदक जीत एक बार फिर दुनिया में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। चैम्पियनशिप के जूनियर वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान की 13 वर्षीया खिलाड़ी कर्मदीप इन्सां ने एथलैटिक्स योगा में स्वर्ण, एक्रो योगा में रजत व आर्टिस्टीक पेयर में एक कांस्य व योगासन में एक कांस्य पदक प्राप्त किया। इसी वर्ग में संस्थान की 13 वर्षीय खिलाड़ी सिमरजीत इन्सां ने योगआसन में स्वर्ण व एक्रो योगा में रजत पदक प्राप्त कर अपने देश, सिरसा जिला तथा शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान का मान बढ़ाया है।

उपायुक्त ने किया सम्मानित

खिलाडिय़ों के सिरसा पहुंचने पर जिला उपायुक्त सीजी रजिनीकांथन ने उन्हे स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके पश्चात फूलों से सजी एक खुली जीप में सवार होकर तथा ढोल बजाते हुए ये खिलाड़ी शहर के विभिन्न बाजारों से होकर गुजरे। सुरखाब चौक में पहुंचने पर शहरवासियों ने उन्हे फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया तो परशुराम चौक पर मीडिया जगत से जुड़ी हस्तियों ने खिलाडिय़ों की हौंसला अफजाई की।

पत्रकारों ने भी किया खिलाडिय़ों का स्वागत

हरियाणा यूनियन आफ जर्निलस्टस, हरियाणा पत्रकार संघ, पै्रस कल्ब सिरसा तथा इलैक्ट्रोनिक मीडिया एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारियों ने खिलाडिय़ों को फूलमालांए पहनाई। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार डा. ओपी बांसल, हरियाणा यूनियन आफ जर्निलस्टस के जिला प्रधान डा. गजेंद्र कुमार सिंह, सिरसा पै्रस कल्ब के प्रधान नंद किशोर लढा, इलैक्ट्रोनिक मीडिया के जिला प्रधान गुरजीत मान, हरियाणा पत्रकार संघ के जिला महासचिव पंकज धींगडा,हयूज के जिला महासचिव धीरज बजाज, वरिष्ठ पत्रकार मणिकांत मयंक, नवदीप सेतिया, दिनेश कौशिक, अरूण भारद्वाज, सत सिंह धनखड, भास्कर मुखर्जी, रविंद्र सिंह, रवि बांसल, अंजनी गोयल, राजेंद्र संधु, जगदीश शर्मा, कृष्ण कालड़ा, अमरेंद्र सिंह भिंडर, महेंद्र घणघस, हरभगवान, नंदकिशोर सेठी, संसारभूषण दिवाकर, कमल सिंगला, आंचल, भीम सैनी, विकास तनेजा, राम महेश्वरी,हितेश चतुर्वेदी, प्रवीण दुआ, सतीश बांसल, विजय जसूजा, रविंद्र सिंह,रत्न सिंगला, संजीव मुंजाल,राकेश जैन,राजू ,सुरेंंद्र सैनी, यशपाल शर्मा, नरेश अरोड़ा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। पत्रकारों ने खिलाडिय़ों को अपना शुभ आशीर्वाद दिया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके पश्चात कीर्तीनगर, कल्याण नगर सहित विभिन्न कालोनियों में कालोनीवासियों ने खिलाडिय़ों का भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात शाह सतनाम सिंह गल्र्ज शिक्षण संस्थान में पहुंचने पर स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों ने खिलाडिय़ों का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर कालेज प्राचार्य गीता मोंगा इन्सां, कृष्ण पाल चौहान, अमरजीत इन्सां, डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता डा. पवन इन्सां, मीडिया विंग के सदस्य राम आसरा इन्सां सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर शाह सतनाम एजूकेशन विंग के अध्यक्ष रूह-ए-मीत इन्सां ने भी खिलाडिय़ों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version