चंडीगढ़ : जननायक चौधरी देवीलाल विद्यापीठ सिरसा में 6 सितम्बर से होने वाली 20-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए अधिकांश तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस बारे में जेसीडी एनसीए के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने बताया कि 6 सितम्बर को शाम 6.30 बजे सिरसा सिजलर्स व पाकिस्तान बादशाह के बीच पहले मैच के साथ इस भव्य इंटरनेशनल क्रिकेट लीग का आगाज होगा। उसके बाद 7 सितम्बर को प्रात: 7 बजे जेआई मराठा बनाम बंगलादेश टाईगर्स व 10.30 बजे आईसीएल वोरियर्स बनाम बीएसएनएल कनेक्टर्स के बीच मुकाबला होगा। इसी दिन शाम 3.30 बजे चंडीगढ़ चेलैंजर्स बनाम इंडियन नेवी डोलफिन तथा 7 बजे सिरसा सिजलर्स व हांगकांग हिरोज के बीच मुकाबला होगा।

अकेडमी के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने बताया कि 8 सितम्बर को प्रात: 7 बजे कतर नाईट्स बनाम चंडीगढ़ चेलैंजर्स व 10.30 बजे हांगकांग हिरोज बनाम जेआई मराठा, इसी दिन शाम 3.30 बजे पाकिस्तान बादशाह बनाम बंगलादेश टाइगर्स तथा शाम 7 बजे इंडियन नेवी डोलफिन बनाम बीएसएनएल कनेक्टर्स के बीच मुकाबला होगा। 9 सितम्बर को प्रात: 7 बजे पाकिस्तान बादशाह बनाम हांगकांग हिरोज, 10.30 बजे कतर नाईटस इंडियन नेवी डोलफिन, इसी दिन शाम 3.30 बजे चंडीगढ़ चेलैजर्स बनाम बीएसएनएल कनेक्टर्स तथा 7 बजे सिरसा सिजलर्स बनाम बंगलादेश टाइगर्स के बीच मुकाबला होगा।

10 सितम्बर को प्रात: 7 बजे इंडियन नेवी डोलफिन बनाम आईसीएल बोरियर्स व 10.30 बजे सिरसा सिजलर्स व जेआई मराठा तथा इसीदिन शाम 3.30 बजे कतर नाईटस बनाम बीएसएनएल कनेक्टर्स, 7 बजे हांगकांग हिरोज बनाम बंगलादेश टाइगर्स के बीच मुकाबला होगा। 11 सितम्बर को प्रात: 7 बजे चंडीगढ़ चेलैंजर्स बनाम आईसीएल वोरियर्स इसीदिन शाम 3.30 बजे पाकिस्तान बादशाह बनाम जेआई मराठा व 7 बजे कतर नाईटस बनाम आईसीएल वोरियर्स के बीच मुकाबला होगा। उन्होंने बताया कि 12 सितम्बर को शाम 3.30 बजे पहला व 7 बजे दूसरा सेमिफाईनल मैच खेला जाएगा व 13 सितम्बर को शाम 6.30 बजे इस प्रतियोगिता का फाईनल मैच होगा। दिग्विजय सिंह ने बताया कि दर्शकों के मनोरंजन के लिए राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। मैचों को बेहतर तरीके से सम्पन्न कराने के लिए 18 कमेटियां गठित की गई।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version