कफोटा: नवयुवक मण्डल पाब के तत्वधान से शाईन स्टार क्रिकेट क्लब पाब द्वारा “खेल खेलो नशा छोड़ो” मुहीम के अंतर्गत कफोटा क्षेत्र के ( पाब ग्राउंड ) में 20 नबंबर 2022 से 24 नवंबर 2022 तक जिला सिरमौर के कफोटा क्षेत्र में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट का शुभारंभ बोकाला-पाब पंचायत की प्रधान मनीषा चौहान द्वारा किया गया ।

नवयुवक मण्डल पाब (कफोटा) के अध्यक्ष विक्रम शर्मा ने कहा कि इस क्रिकेट टूर्नामेंट में खेल के माध्यम से नशे के खिलाफ युवा खिलाड़ियों को जागरूक किया जा रहा है | “खेल खेलो नशा छोड़ो” मुहिम के अंतर्गत युवाओं में खेल के प्रति रुझान पैदा करने के लिए इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में जिला सिरमौर की ग्रामीण टीमों के अतिरिक्त अन्य जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों की टीमें भाग ले रही है।  इसके अलावा स्थानीय प्रशासन का नशे के खिलाफ इस मुहिम में सहयोग के लिए प्रशासन की टीमों को भी टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है ताकि प्रशासन के माध्यम से भी युवाओं में नशे के खिलाफ जागरूकता का संदेश जा सके ।

क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन सुनियोजित तरीके से किया जा रहा है और दूर से आई हुई टीमों के लिए कमेटी की तरफ़ निःशुल्क ठहरने की व्यवस्था की जायेगी। क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार = 51000/- रुपये + ट्रॉफी, द्वितीय पुरस्कार = 21000/- रुपये + ट्रॉफी, तृतीय पुरस्कार = 2500/रुपये+ ट्रॉफी, चौथा पुरस्कार = 2500/- रुपये + ट्रॉफी, मैन ऑफ द सीरीज = 2100 +  ट्रॉफी, बेस्ट बैट्समैन = 500 + ट्रॉफी,बेस्ट बॉलर  =500+ ट्रॉफी, बेस्ट विकेटकीपर = 500 + ट्रॉफी, बेस्ट फील्डर = 500+ ट्रॉफी

इस प्रतियोगिता में आज मुख्य अतिथि के साथ प्रताप सिंह, सीमा देवी, सिया राम शर्मा, शुपा राम शर्मा, सुंदर सिंह शर्मा, सूरत ठाकुर, जगदीश शर्मा, तोता राम शर्मा, तपेंदर चौहान, विजय ठाकुर, सुमेर चंद शर्मा, सुरेश शर्मा, दिनेश चौहान सतपाल ठुंडू, सहित नव युवक मंडल के पूर्व अध्यक्ष जगदीश ठाकुर, अध्यक्ष विक्रम शर्मा, सचिव कबूल ठूंडू, शेर जंग, राजेश, निट्टू शर्मा, विनोद शर्मा, सुनिल शर्मा, चंद्रसेन सहित मौजूद रहे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version