ऊना: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बंगाणा में एकीकृत संचार और आउटरीच कार्यक्रम के अंतर्गत हर घर दस्तक मुफ्त कोरोना टीकाकरण जागरूकता रैली निकाली गई। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बंगाणा के प्रधानाचार्य कपिल ठाकुर ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जागरूकता रैली आईटीआई प्रांगण से शुरू होकर आसपास के क्षेत्रों से होते हुए वापिस आईटीआई के प्रांगण में समाप्त हुई। इस जागरूकता रैली में आईटीआई के छात्र-छात्राओं द्वारा जन-जन का यही नारा टीके से कोरोना मुक्त हो भारत हमारा, हम सबको टीका लगवाना है कोरोना को जड़ से मिटाना है, नारो द्वारा लोगों को जागरूक किया गया।

आईटीआई में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पोस्टर पेंटिंग तथा जल जीवन मिशन पर निबंध लेखन प्रतियोगिता भी करवाई गई। पोस्टर पेंटिंग में अंजलि ने प्रथम, आर्यन राणा ने द्वितीय और अंकुश कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसके अतिरिक्त निबंध लेखन प्रतियोगिता में पमिता देवी ने प्रथम, रक्षा देवी ने द्वितीय और विकास मान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया।
इस मौके से आईटीआई इंस्ट्रक्टर रवि कुमार, सीमा शर्मा, वीरेंद्र कुमार, ध्यानचंद, निशांत ठाकुर, सुनील कुमार, अमित चैधरी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version