कुल्लू : हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के केलांग डिपो ने सोमवार से कुल्लू-काजा वाया कुंजम दर्रा बस सेवा शुरू कर दी है। कुल्लू बस अड्डा से बस सुबह 4 बजे रवाना हुई।

यह बस कुल्लू से मनाली, अटल टनल, कोकसर, छतड़ू, बातल, कुंजुम दर्रा व लोसर होते हुए काज़ा पहुंचती है। इस बस का रूट 224 किलोमीटर है और इस यात्रा में लगभग 12 घंटे का समय लगता है । कुल्लू से काजा का किराया 497 रुपये है। कुल्लू से बस सुबह 4 बजे चल कर सुबह 6 बजे मनाली से प्रस्थान करेगी और शाम 4 बजे तक काज़ा पहुंच जाती है।

काजा से मनाली-कुल्लू के लिए बस सुबह 5 बजे क़ाज़ा से रवाना होगी। पिछले साल यह सेवा 4 जुलाई को शुरू हुई थी। इस रूट पर बस चलाने के लिए ट्रायल बीते 18 जून को किया गया मगर सड़क की स्थिति बेहद खराब होने की वजह से यह बस सेवा उस वक्त शुरू नहीं हो पाई थी। बीआरओ ने अब सड़क की हालत में सुधार कर लिया है, जिससे सेवा पुनः शुरू हो गयी है।यह बस जनजातीय जिला लाहुल स्पीति के निवासियों के साथ साथ पर्यटकों के लिए महंगे टैक्सी किराए का सस्ता विकल्प होती है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version