नाहन: हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस में HRTC निरीक्षक के द्वारा एक चुनौतीपूर्ण बच्ची की मां के साथ बदसलूकी करने व बच्ची का जबरन टिकट काटने का आरोप लगाया है। चुनौतीपूर्ण बच्ची की माता ने एचआरटीसी के प्रबंधक निर्देशक,उपायुक्त नाहन, पुलिस अधीक्षक नाहन, बाल विकास अधिकारी नाहन व थाना प्रभारी नाहन को इस मामले की शिकायत कर दी है।

जानकारी के अनुसार अनीता देवी निवासी खैरी (त्रिलोकपुर) ने बताया कि आज सुबह जब वह अपनी बच्ची अंशिका को लेकर नाहन आस्था स्कूल आ रही थी तो  कालाआम के समीप एचआरटीसी का एक निरीक्षक चेकिंग के लिए आया और उसने चेकिंग के दौरान बच्ची का विकलांगता प्रमाणपत्र देखा तो उसके नकली होने की बात कही और अनीता देवी के साथ बदसलूकी करने लगा। इस दौरान निरीक्षक ने  परिचालक को अंशिका का टिकट काटने के लिए कहा जिस पर परिचालक ने आंशिक का ₹24 का और अनीता का ₹25 का टिकट काटा। अनीता ने कहा कि विकलांग पहचान पत्र के बावजूद भी टिकट काटना गलत है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि उक्त निरीक्षक के साथ के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version